भोपाल। पहली बार मध्यप्रदेश के दो आईपीएस अफसरों अरविंद सक्सेना और धर्मवीर यादव को राष्ट्रपति का गैलेंट्री मेडल गणतंत्र दिवस पर दिया जाएगा। यह सात साल के अंतराल से हुआ है, जब मप्र को एक साथ दो वीरता पुरस्कार मिले है। इसके अलावा चार पुलिस अधिकारियों को प्रेसीडेंट मेडल फॉर डिस्टींग्यूस्ड सर्विस और 17 अधिकारियों एवं जवानों को पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस से नवाजा जाएगा।
आईपीएस अधिकारी अरविंद सक्सेना अभी परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर उप आयुक्त हैं, जबकि धर्मवीर यादव सतना एसपी हैं। इन दोनों अधिकारियों को 30 मई 2017 को भोपाल में सांप्रदायिक उन्माद को भड़कने से रोकने और पहली बार भोपाल में बिना किसी मौत के दंगा शांत करने पर पदक के लिए चुना गया है। ज्ञात हो कि हमीदिया अस्पताल के एक्सटेंशन के दौरान मजहबी दंगा भड़काने की साजिश करके सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर भीड़ इकट्ठा करके पथराव और आगजनी करवाई गई थी। तब एसपी साउथ भोपाल अरविंद सक्सेना और एडिशनल एसपी-जोन धर्मवीर यादव की अगुवाई में पुलिस ने 200 राउंड फायर किए थे और एक हजार आंसू गैस के गोले दागे थे।
प्रेसीडेंट मेडल फॉर डिस्टींग्यूस्ड सर्विस
प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव, एडीजी, अजाक, पीएचक्यू
संतोष उपाध्याय, डीएसपी, आॅफिर इंदौर एसपी
नरेंद्र कुमार गंगराडे, निरीक्षक, आॅफिरस एडीजी प्रशासन
अजय तुरकई, निरीक्षक, विशेष शाखा, पीएचक्यू
पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस
मोनिका शुक्ला, एसपी, जिला रायसेन
मनोज कुमार सिंह, एसपी, जिला भिंड
राजेंद्र कुमार वर्मा, एसपी, लोकायुक्त रीवा
सब्यसाची सराफ, एसपी, लोकायुक्त इंदौर
जगदीश सिंह डाबर, एडिशनल एसपी, देवास
अमित सक्सेना, एसपी, स्पेशल ब्रांच, पीएचक्यू
जितेंद्र सिंह, एसपी, सायबर, इंदौर
लक्ष्मी कुशवाह, डीएसपी, टेÑनिंग, पीएचक्यू
सुरेंद्र पाल सिंह राठौर, डीएसपी, ट्रैफिक, उज्जैन
अलका शुक्ला, डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, पीएचक्यू
संगीता जोशी, इंस्पेक्टर, पीटीसी, इंदौर
सुधीर कुमार श्रीवास्तव, टीआई, ईओडब्ल्यू, भोपाल
जगत सिंह यादव, एचसी, 23वीं बटालियन, भोपाल
विश्वनाथ यादव, एचसी, 17वीं बटालियन, भिंड
राजेंद्र प्रसाद लोट, एसआई, आरएपीटीसी, इंदौर
प्रकाश सूर्यवंशी, एसआई, रेडियो, पीआरटीएस, इंदौर
संतोष कुमार पटेल, एएसआई (एमटी), भोपाल