भोपाल । संघर्ष और बलिदान की अमिट गाथा लिखने वाले अमर शहीद नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 124वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाना हम सबके लिये गौरवान्वित करने वाला पल है। यह देश के युवाओं को सदैव संघर्ष कर देशहित में आगे बढ़कर नि:संकोच बलिदान देने में प्रेरित करेगा। श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के निर्णय का हार्दिक स्वागत करते हुए युवाओं से आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आव्हान किया।
पराक्रम दिवस युवाओं को सदैव संघर्ष और देशहित में बलिदान के लिये करेगा प्रेरित : मंत्री पटेल
जनवरी 20, 2021
0
Tags