Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में हुआ "बीटिंग द रिट्रीट"



भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आज 'बीटिंग द स्ट्रीट' समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नीक शिरकत की। 'ए वतन, मेरे वतन, आबाद रहे तू', 'मेरा रंग दे बसंती चोला', 'मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी' जैसी पुलिस बैंड की सुमधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति से गुंजायमान करता तथा 'ताकत वतन की हमसे है', 'माँ तुझे सलाम', 'सारे जहाँ से अच्छा' की धुन पर ओजपूर्ण एवं वीरता का संचार करने वाले प्रभावी मार्च पास्ट के साथ इस वर्ष का गणतंत्र दिवस आयोजन आज सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्र-गान एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति सम्मान प्रकट करने के साथ हुई। मध्यप्रदेश पुलिस के ब्रास बैंड व पाइप बैंड ने सामूहिक वादन की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दीं। संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ ओजपूर्ण और प्रभावी मार्च पास्ट ने सभी को मंत्रमुंग्ध कर दिया। अंत में बैण्ड ने 'सारे जहाँ से अच्छा' की धुन पर मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम स्थल पर सतरंगी प्रकाश और शानदार आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.ए.एफ. श्री मिलिंद कानस्कर, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.