भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है परन्तु प्रदेश में कला और कलाकारों को पूरा संरक्षण दिया जाएगा तथा इनका निरंतर संवर्धन किया जाएगा। प्राकृतिक संपदा से भरपूर म.प्र. कला और संस्कृति का खजाना है। प्रदेश की जनजातीय कला एवं संस्कृति हमारी अमूल्य धरोहर है। जनजातीय कला के 'लोकरंग' जैसे आयोजनों के लिए संस्कृति विभाग बधाई का पात्र है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज रवीन्द्र भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनजातीय और लोक कलाओं के छत्तीसवें राष्ट्रीय समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर ने की। प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटी पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि हम आज कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण कर विभिन्न आयोजन कर पा रहे हैं। बहुत दिनों बाद लोकरंग के रंग बिखर रहे हैं। हम अपने कोरोना वारियर्स को शत-शत नमन करते हैं, जिनके कारण आज हम उत्सव व आयोजन कर पा रहे हैं।