Type Here to Get Search Results !

एक्ट्रेस को फेयरनेस क्रीम को सपोर्ट करने का पछतावा



मुंबई।  प्रियंका चोपड़ा को अतीत में फेयरनेस क्रीम का सपोर्ट करने का पछतावा है। उनके मुताबिक, उन्हें लगता था कि डार्क स्किन सुंदर नहीं होती। प्रियंका की किताब 'अनफिनिश्ड' रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन और करियर की कई घटनाओं और आब्ज़र्वेशन के बारे में बताया है। उनकी किताब फरवरी में रिलीज होने वाली है। अपनी बुक में प्रियंका ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने 10 साल के लंबे करियर के कुछ आब्ज़र्वेशन, पर्सनल किस्से और कहानियों को कम्पाइल किया है। उन्होंने बताया कि वे पहले फेयरनेस क्रीमों का सपोर्ट करती थीं और उन्हें इस बात का बहुत अफसोस हैं।यंका ने कहा कि, 'स्किन लाइटनिंग' साउथ एशिया में बहुत ही आम बात है, इसे बहुत ही बड़े पैमाने पर किया जाता है। वास्तव में, जब आप फिल्म एक्टर होते हैं तो यह करना इंडस्ट्री में एक चेक मार्क होता है। लेकिन ये मेरे लिए बहुत डरावना था। मैं बचपन मे चेहरे पर टैल्कम-पाउडर क्रीम लगाती थी क्योंकि मेरा मानना ​​था कि डार्क स्किन सुंदर नहीं होती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.