Type Here to Get Search Results !

मोहम्मद सिराज को पिता की कब्र पर देख भावुक हुए धर्मेंद्र



मुंबई । ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को वतन लौट आई है। इसमें शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर फूल चढ़ाने पहुंचे। क्योंकि वे पिता को अंतिम विदाई देने नहीं आए थे। उन्होंने इसके बजाय देश और देश की टीम के साथ खड़े होने का फैसला लिया था। सिराज का यह समर्पण देखकर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने उनकी जमकर तारीफ की है। 85 साल के धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर सिराज की फोटो साझा करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है। वे लिखते हैं, "सिराज, भारत का बहादुर दिल वाला बेटा। लव यू। नाज है तुझ पर। दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज कर के लौटे। कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर गया। जन्नत नसीब हो उन्हे।"

हैदराबाद के रहने वाले सिराज UAE में IPL खेलने के बाद टीम इंडिया के साथ पिछले साल 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। 20 नवंबर को उनके पिता का इंतकाल हो गया। बोर्ड ने घर लौटने की छूट दे दी, लेकिन वे पिता का सपना पूरा करने के लिए घर नहीं लौटे। सिराज आखिरी बार अपने पिता से मिल भी नहीं सके थे। सिराज के 53 साल के पिता हैदराबाद में ऑटो-रिक्शा चलाते थे। वे फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। भारत लौटने के बाद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिता की मौत की खबर सुनने के बाद वे काफी दुखी थे। इस दौरान उनकी मां और परिवार ने उन्हें तसल्ली दी और उनका हौसला बढ़ाया। सिराज के मुताबिक, उनके परिवार ने उन्हें अपने अब्बा का सपना पूरा करने के लिए लिए कहा। उनकी मंगेतर ने भी इस दौरान उनका खूब हौसला बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.