भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधकों से कहा प्रदेश हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता देवे। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखे। प्रदेश में सड़क निर्माण के लिये केन्द्र से अधिक से अधिक राशि लायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में बेहतर सड़क निर्माण के पक्षधर है। बैठक में प्रत्येक संभागवार मुख्यप्रबंधको के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि अधिकारी सड़क निर्माण के लिये प्रयोजल बनाए ताकि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा।
सड़को के लिये केन्द्र से अधिक से अधिक राशि लायेंगे, प्रदेश में हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा
जनवरी 20, 2021
0
Tags