मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। 8 IPL फ्रैंचाइजी ने इस साल कुल 57 प्लेयर्स को रिलीज किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया। वहीं, चेन्नई ने 6, हैदराबाद ने 5, पंजाब ने 9, कोलकाता ने 6, मुंबई ने 7, दिल्ली ने 6 और राजस्थान ने 8 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया। राजस्थान ने 13वें सीजन के कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर किया। वह सभी टीमों में से रिलीज होने वाले सबसे महंगे प्लेयर रहे। पिछले सीजन में उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक सीजन के 12.5 करोड़ रुपए दिए थे। उनकी जगह अब 14वें सीजन में संजू सैमसन राजस्थान की कप्तानी संभालेंगे। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज किया। 13वें सीजन में उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए दिए थे। क्रिस मॉरिस रिलीज होने वालों की लिस्ट में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन में 10 करोड़ रुपए दिए थे।