भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहां कि ईमानदारी से प्रयास करने वालों की सदैव जीत होती है। मंत्री श्री पटेल गत दिवस देवास जिले के खातेगांव में रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। हरदा टीम टूर्नामेंट विजेता रही। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जो परिश्रम करते हैं, ईमानदार प्रयास करते हैं, उनको हमेशा विजय मिलती है। उन्होंने टूर्नामेंट में सम्मिलित समस्त टीमों को शुभकामनाएं दी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने हरदा की टीम को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि क्षेत्र के युवा इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता-पिता के साथ जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आयोजकों को भी युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए अवसर देने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। कृषि मंत्री श्री पटेल और स्थानीय विधायक श्री आशीष शर्मा ने विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की। खातेगांव(देवास) में संपन्न हुई टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी क्रिकेट टीमों ने भाग लिया।
ईमानदारी से किए गए प्रयास सदैव सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं: मंत्री पटेल
जनवरी 24, 2021
0
Tags