मुंबई। केरल हाईकोर्ट ने हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्टर अजु वर्गीज को नोटिस भेजा है। ये तीनों सेलेब्स ऑनलाइन रमी गेम (MPL- Mobile Premier League) के ब्रांड एंबेसडर हैं। ये एक ऑनलाइन गेम है जिसमें सट्टेबाजी की जाती हैं। इस खेल पर पहले ही रोक लगाने की मांग के साथ सोशल मीडिया पर खूब हंगामा चल रहा है, जिसके बाद अब इसके ब्रांड एंबेसडर्स को सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के आरोप में नोटिस भेजा गया है। जुलाई 2020 में विराट कोहली, तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज के खिलाफ चेन्नई के एक वकील ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद अब उन्हें नोटिस भेजा गया है। इनके अलावा मद्रास कोर्ट ने राज्य सरकार से भी इस मामले में जवाब मांगा है।
लीगल मामले में फंसे तमन्ना भाटिया और विराट कोहली
जनवरी 27, 2021
0