भोपाल। पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज मंदसौर जिले के लारनी गाँव में निर्माणा धीन गौ-शाला का निरीक्षण किया। एक एकड़ में बनने वाली गौ-शाला के साथ 5 एकड़ में गायों के लिये चारागाह का भी विकास किया जायेगा। श्री डंग ने निर्धारित समय-सीमा में गौ-शाला का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री डंग ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौ को माता का दर्जा प्राप्त है। गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गौ-शाला बन जाने पर बेसहारा गायों को आश्रय मिलेगा और सड़क पर न बैठने से दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। पर्यावरण मंत्री श्री डंग इन दिनों मंदसौर जिले के गाँवों का सघन भ्रमण कर रहे हैं। श्री डंग ने ग्राम कचनारा में पेयजल योजना का शुभारंभ भी किया। मंत्री श्री डंग ने गाँव बेटीखेड़ी, सुलतानिया, देवरी, फतेहगढ़, छलारा, आभाखेड़ी, खानूखेड़ा, कोटड़ी मांडा, खजूरी मांडा, रिस्थल, खेजड़िया, नयाखेड़ा, करंडिया, बेलारा ढिकनिया आदि ग्रामों में पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा की।
पर्यावरण मंत्री डंग ने किया निर्माणाधीन गौ-शाला का निरीक्षण
जनवरी 23, 2021
0
Tags