बैंकॉक। पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन के वुमन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। छठवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को चौथी वरीयता प्राप्त रातचानोक इंतानोन ने 21-13, 21-9 से हराया। इससे पहले सिंधु को योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था। यही उनकी लगातार दूसरे टूर्नामेंट में हार है। सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी टोयोटा थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को 18-21, 24-22, 22-20 से हराया। वहीं, समीर वर्मा मेन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सात्विक-अश्विनी की जोड़ी ने एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की और लगातार दो गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।सेमीफाइनल में इस जोड़ी का सामना थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो-सापसिरे ताएराटानाचाई और कोरिया के सुंग ह्यून को और ह्याई वोन इओम के बीच होने वालै मैच की विजेता जोड़ी से होगा।