भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नगरनिगम देवास में पंचवर्षीय रोडमैप देवास विजन-2021-26 का प्रेजेंटेंशन देखा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य नगरों को भव्य स्वरूप देना है किंतु इसके साथ-साथ काम-धंधा और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर जिलों में नगर परिषदों की कार्य योजना बनाकर छोटे शहरों का विकास किया जाये। इसी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध कार्य हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देवास में मां चामुंडा एवं तुलजा भवानी के मंदिरों के विकास में जो बेहतर होगा वह करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में देवास विकास योजना में 718 हेक्टेयर के नए औ़द्योगिक क्षेत्र के विकास तथा 390 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 5.6 किलोमीटर लंबे मिनी सुपर कोरिडोर को मंजूरी दी। मिनी कॉरिडोर उज्जैन रोड को टाटा एक्सपोर्ट इंदौर रोड तक जोड़ेगा। कॉरिडोर 45 मीटर चौड़ा व 6 लेन का होगा। इसके दोनों ओर 150 मीटर क्षेत्र को विकसित करते हुए पूर्व दिशा में अतिरिक्त 150 मीटर चौड़ी आवासीय पट्टी विकसित की जाएगी।
काम-धंधा और बुनियादी सुविधाओं के साथ नगरों को दें भव्य स्वरूप - मुख्यमंत्री चौहान
जनवरी 27, 2021
0
Tags