Type Here to Get Search Results !

तांडव के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी यूपी पुलिस; बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी ट्रांजिट प्री-अरेस्ट बेल



मुंबई। नोएडा, लखनऊ, रांची में हुई FIR और चौतरफा विरोध के बाद अमेजन ने वेबसीरीज से विवादित सीन हटा लिया है। वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने वेबसीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा, राइटर गौरव सोलंकी और अमेजन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को अग्रिम जमानत दे दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद तांडव विवाद में आरोपी बनाए गए सभी लोगों को अगले तीन हफ्तों तक का समय मिल गया है। इसके बाद यूपी पुलिस उन्हें तुरंत गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक सभी आरोपियों को तीन हफ्तों की अग्रिम जमानत मिली है। जो जस्टिस पीडी नायक ने यह फैसला एफआईआर रजिस्टर होने के एक दिन बाद दिया। इसके पहले बुधवार को यूपी पुलिस, मुंबई पहुंची जो सभी से तांडव के विवादित सीन को लेकर पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.