चेन्नई। पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए 88 रनों के टारगेट का पीछे करते हुए पाकिस्तान ने मैच के चौथे दिन तीन विकेट खोकर 90 रन बना लिए। पाकिस्तान की पहली पारी में 109 रन बनाने वाले फवाद आलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 साल बाद जीत हासिल की है। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इससे पहले टेस्ट में आखिरी जीत अक्टूबर 2013 में अबुधाबी में मिली थी। तब भी पाकिस्तान की टीम ने सात विकेट से ही जीत हासिल की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की यह सिर्फ पांचवीं जीत है। 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सात टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।