चेन्नई। टीम इंडिया 4 साल बाद फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 फॉस्ट बॉलर के साथ उतर सकती है। पूरी संभावना है कि प्लेइंग इलेवन में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। पिछली बार इंग्लैंड 2016 के आखिर में भारत दौरे पर आई थी। तब 5 टेस्ट की सीरीज में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर 93 में से 54 विकेट लिए थे। इसके बदौलत टीम इंडिया ने 4-0 से सीरीज अपने नाम की थी। िलहाल, जडेजा अंगूठे में चोट के कारण सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हैं। अश्विन और वॉशिंगटन ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुद को साबित किया है। जबकि कुलदीप को 4 में से किसी टेस्ट में मौका नहीं मिल सका था। इंग्लैंड से शुरुआती दो टेस्ट टीम में अक्षर पटेल को मौका मिला है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनको जगह मिलना मुश्किल है।
मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ अश्विन ही अकेले स्पिनर हैं, जो चेन्नई में टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक चेपक स्टेडियम में 2 टेस्ट खेले, जिसमें 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर सिर्फ एक टेस्ट खेला, जिसमें एक ही विकेट मिला था।