मुंबई। पुलिस और कंगना रनोट एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार मामला जावेद अख्तर का है। मुंबई पुलिस ने समन जारी कर कंगना को 22 जनवरी को हाजिर होने कहा है। जावेद ने पिछले साल नवंबर में कंगना के खिलाफ क्रिमिनल कम्प्लेंट दर्ज कराई थी। मामला अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के पास था। हालांकि समन मिलने के बाद कंगना ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की। समन मिलने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। वे लिखती हैं- मेरे लिए आज एक और समन आया है। आओ सारे लकड़बग्घों एक साथ आओ। मुझे जेल में डाल दो। मुझे टॉर्चर करो और मुझ 500 केसों की दीवार के पीछे धकेल दो। आओ। मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़ूंगी।
जावेद अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका नाम बॉलीवुड में मौजूद गुटबाजी में घसीटा है। जबकि शिकायत में यह भी कहा गया था कि जावेद ने उनसे ऋतिक से अपने रिश्तों के बारे में चुप रहने की धमकी भी दी थी। इससे यह सामने आया कि कंगना की टिप्पणी ने अख्तर की सार्वजनिक छवि को धूमिल कर दिया।