मुंबई। पटरी पर लौटते बॉलीवुड ने 26 जनवरी का दिन न सिर्फ राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया, बल्कि अपनी फिल्मों से जुड़ी कई बड़ी घोषणाओं के लिए भी यही दिन चुना। किसी ने रिलीज डेट कन्फर्म की तो किसी ने देशभक्ति को नए रंग में दिखाने वाली वॉर फिल्म की घोषणा की। टीम सत्यमेव जयते-2 के मेकर्स ने जॉन अब्राहम की फोटो के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया है- तन मन धन से बढ़कर जन गण मन। मिलते हैं सिनेमाघरों में इस साल की ईद यानी 14 मई 2021 पर। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) के प्रोडक्शन में बनी और मिलाप झावेरी द्वारा निर्देशित, फिल्म में जॉन के साथ दिव्या कुमार खोसला नजर आएंगी।
सत्यमेव जयते-2 की रिलीज डेट की घोषणा- 1971 वॉर पर बनेगी फिल्म
जनवरी 26, 2021
0