बैंकॉक। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) वर्ल्ड टूर फाइनल्स की शुरुआत आज से बैंकॉक में हो गई है। टूर्नामेंट में भारत के 2 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वुमन्स सिंगल्स में पीवी सिंधु अपना पहला मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 ताइजू यिंग से हार गईं। वहीं, मेन्स सिंगल्स में डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन ने किदांबी श्रीकांत को 15-21, 21-16, 21-18 से हराया। ताइजू ने सिंधु को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया। सिंधु ने कड़ी मशक्कत के बाद पहला गेम अपने नाम किया। हालांकि, वह दूसरे और तीसरे गेम में अपने लय को कायम नहीं कर सकीं और हार गईं। वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को वुमन्स सिंगल्स के ग्रुप-B में रखा गया है। इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है।
इस ग्रुप में सिंध और ताइजू यिंग के अलावा थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन और पोर्नपावी चोचुवोंग हैं। ग्रुप लेवल के सभी मुकाबले राउंड रॉबिन के आधार पर खेले जाएंगे। ताइजू से हार के बाद सिंधु को 2 और मुकाबले खेलने हैं। गुरुवार को सिंधु वर्ल्ड नंबर-3 इंतानोन से भिड़ेंगी। इंतानोन ने टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में सिंधु को हराया था।