भोपाल। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगारपरक तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करने की मुहिम में इस वित्त वर्ष में अब-तक विभिन्न विभागों द्वारा एक लाख 45 हजार युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। प्रदेश के युवाओं को रोजगार संबंधी सभी जानकारियाँ एक स्थान पर उपलब्ध हो सकें, इसके लिये जिला रोजगार कार्यालयों को मॉडर्न कॅरियर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। रोजगार कार्यालय का मैच-मेकिंग पोर्टल www.mprojgar.gov.in का आधुनिकीकरण किया गया है। अब युवा इस वेबसाइट के माध्यम से अपना नि:शुल्क पंजीयन कर वेबसाइट पर रजिस्टर्ड नियोजक के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। कौशल विकास एवं रोजगारमूलक योजनाओं से संबंधित डाटा को एक प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने के लिये कौशल एवं रोजगार डेशबोर्ड निर्मित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
इस वित्त वर्ष में अब तक विभिन्न जिलों में अलग-अलग विभागों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसमें आगर-मालवा जिले में 1523 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। अनूपपुर में 694, अशोकनगर में 762, अलीराजपुर में 1076, भोपाल में 4591, बालाघाट में 3432, बुरहानपुर में 1429, भिण्ड में 816, दतिया में 908, बैतूल में 2017, छिंदवाड़ा में 8964, दमोह में कुल 1189, छतरपुर में 5203, देवास में 2404, डिण्डोरी में 4952, गुना में 2375, धार में 9796, कटनी में 3455, इंदौर में 3887, जबलपुर में 2481, खरगोन में 1939, होशंगाबाद में 984, मण्डला में 5272, मंदसौर में 1471, हरदा में 1144, ग्वालियर में 2659, मुरैना में 3142, खण्डवा में 1021, झाबुआ में 3897, रीवा में 3022, पन्ना में 2388, सतना में 6365, नीमच में 954, रायसेन में 2014, नरसिंहपुर में 1953, सागर में 4530, रतलाम में 1658, निवाड़ी में 1842, राजगढ़ में 1519, श्योपुर में 1616, सीधी में 5772, शाजापुर में 913, सीहोर में 1651, शहडोल में 2139, शिवपुरी में 2258, सिवनी में 1987, सिंगरौली में 3286, टीकमगढ़ में 2917, विदिशा में 1541, उज्जैन में 1974 और उमरिया में 2216 युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।