अहमदाबाद। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ चुकी है। अगले दो महीनों में दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट, 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का तीसरा और चौथा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच 24 फरवरी और 4 मार्च से खेले जाएंगे। इसके बाद सभी पांच टी20 भी मोटेरा में ही खेले जाएंगे। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने के अलावा मोटेरा की एक खासियत यह भी है कि यह दुनिया का अकेला ऐसा मैदान हैं, जहां 11 मल्टीपल पिच हैं। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल पटेल ने बताया, 'मोटेरा की 11 पिच में से 5 के निर्माण में लाल मिट्टी और बाकी 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। मोटेरा में मेन ग्राउंड के अलावा, दो प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। दोनों में 9-9 मल्टीपल पिच हैं। इनमें भी 5 पिचें लाल मिट्टी और 4 काली मिट्टी से बनाई गई हैं।' अनिल पटेल बताते हैं, 'दुनिया में किसी भी स्टेडियम में पिचों की इतनी वैरायटी नहीं है। यानी काली और लाल मिट्टी की ऐसी वैरायटी वाली पिचें सिर्फ मोटेरा स्टेडियम में ही है। इस पिच के निर्माण से हमने साबित कर दिया कि अब हम किसी भी तरह की पिच बनाने में सक्षम हैं।'