भोपाल। सभी धर्मों की एक साझा गाइडलाइन है जिसमें इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म और मानव सेवा को ईश्वर की सच्ची सेवा बताया गया है। नोबल कोरोना के इस आपदा काल में वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन सहित सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है। समाजसेवा में अग्रणी प्रदेश के सोम ग्रुप और कोटरा सुल्तानाबाद स्थित योग अनुसंधान परिषद लॉक डाउन के इस दौर में देश की सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सर्वशक्तिमान परमात्मा की (सर्वोच्च) सरकार की गाइड लाइन पर भी अमल कर रहा है। जी हां, देश में लॉकडाउन के 40 दिन पूरे हो गए हैं और इंसानियत की गाइड लाइन पर चलते हुए सोम ग्रुप व योग अनुसंधान परिषद ने अब तक 28,632 भोजन के पैकेट वितरित कर असहाय जरूरतमंदों को भोजन कराया है। नर सेवा ही नारायण सेवा को ध्येय वाक्य मानते हुए यह कार्य अनवरत जारी है और लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रहेगा। योग अनुसंधान परिषद के संरक्षक जगदीश अरोरा की प्रेरणा और उदार सहयोग से शुरू किया गया यह सेवा कार्य भोजन के इंतजार में भूखे बैठे रहने वाले हजारों जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए अन्नपूर्णा बन गया है। योग अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष सिकंदर अहमद की अगुवाई में परिषद के पदाधिकारी, सम्मानित सदस्यगण और इंसानियत के प्रबल पक्षधर अन्य लोग तन-मन और धन से इस पुनीत कार्य में अनवरत सहयोग कर आत्मसंतोष का सुख प्राप्त कर रहे हैं।
दोपहर से शुरू हो जाती है भोजनशालायोग अनुसंधान परिषद के प्रांगण में विशाल भोजनशाला बनाई गई है जहां सैकड़ों असहाय लोगों के लिए भोजन बनाने का काम दोपहर से ही शुरू हो जाता है। परिषद के पदाधिकारी, सदस्य और दैनिक सच एक्सप्रेस परिवार के सदस्य इस सेवा कार्य में बहुत ही उत्साह के साथ हाथ बंटाते हैं। भोजन बनाने के कारीगरों और उनकी चार सदस्यीय टीम को सहयो
...