Type Here to Get Search Results !

वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान


भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वर्षा ऋतु से पूर्व शहर के छोटे-बड़े नालों की सफाई का अभियान प्रारंभ किया गया हैं और वर्तमान में जोन स्तर पर उपलब्ध जे.सी.बी मशीनों व अन्य संसाधनों एवं श्रमिकों के माध्यम से नालों की सफाई का कार्य प्रगति पर है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अनेक बडे नालो की व्यवस्थित सफाई हेतु पोकलेन मशीनों की आवश्यकता के दृष्टिगत निगम के पास उपलब्ध पोकलेन मशीनों से बड़े नालो की सफाई हेतु जोनवार पोकलेन मशीने उपलब्ध कराने का कार्यक्रम निर्धारित करते हुये निगम आयुक्त विजय दत्ता ने बड़े नालो की सफाई कार्य पोकलेन मशीन के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये है। निगम आयुक्त के निर्देश पर इस वर्ष भी यह अभियान 01 मई 2020 से प्रारंभ किया गया है। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यक्षेत्र में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार सफाई कार्य सम्पन्न करायेंगे। इन नालों के साथ-साथ वार्डों में छोटी नालियों एवं नालों की सफाई का कार्य भी कराये जाने की जिम्मेदारी संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी की रहेगी। नालों की सफाई के कार्यों से संबंधित छायाचित्र एवं नाला सफाई उपरांत निकलने वाले मलबे के निष्पादन, परिवहन तथा पोकलेन संचालन संबंधी लॉकबुक संधारित कर प्रतिदिन किये गये कार्य की प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से अपर आयुक्त कार्यालय को प्रेषित करेंगे। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया है कि  परिवहन अधिकारी कार्य की आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त पोकलेन मशीनों की व्यवस्था करायेंगे।
निगम आयुक्त द्वारा जारी पोकलेन मशीनों से बड़े नालो की सफाई हेतु निर्धारित किये गये कार्यक्रम अनुसार दिनांक 01.05.2020 से 10.05.2020 तक जोन क्रमांक 03 एवं 04 में विशाल शादी हॉल का नाला, शमशान घाट छोला का नाला, दुलीचंद बाग का नाला, रंभा नगर चौकसे नगर का नाला, हीरो होण्डा पुलिया का नाला, ग्रीनपार्क कॉलोनी का नाला, बाबूभाई की पुलिया, चांदनी गार्डन, पीजीबीटी कॉजेल, चाकू छुरी वालों का नाला, गौतम नगर का नाला, प्रेम नगर के नाले की सफाई कराई जाएगी जबकि 11.05.2020 से 20.05.2020 तक जोन क्रमांक 01 में अब्बास नगर का नाला, हरिओम बस्ती, गांधीनगर का नाला, शिखर होटल के पीछे, कोलूखेड़ी का नाला, जैन धर्मशाला के पास के नाले की, 21.05.2020 से 30.05.2020 तक जोन क्रमांक 02 में बरेला गांव का नाला, दुर्गानगर वाला नाला, साजिदा नगर का नाला, गरम गड्डा खालसा स्कूल एवं संजय नगर के नाले की, 31.05.2020 से 10.06.2020 तक जोन क्रमांक 03 एवं 04 इब्राहीमगंज, शीतलामाता मंदिर का नाला, शांतिनगर का नाला, वसुंधरा कॉलोनी का नाला, नारियल खोड़ा एलआईजी का नाला, संजय नगर के नाले की, 01.05.2020 से 10.05.2020 तक जोन क्रमांक 05 एवं 06 में बाणगंगा का नाला, रविन्द्र भवन का नाला, आकाशवाणी का नाला, बाणगंगा रोटरी तरफ के नाले की, 01.05.2020 से 10.05.2020 को जोन क्रमांक 10 में कम्मू का बाग वाला नाला, कासम केंप हिनौतिया वाला नाला, विजय नगर सेमरा पुल वाला नाला-1, द्वारका नगर से सेमरा वाला नाला, सिलाई सेंटर द्वारका नगर के पास वाला नाला, राजेन्द्र नगर पार्क का नाला, विजय नगर सेमरा पुल वाला नाला-2, साईराम कॉलोनी के बड़े नाले की, 11.05.2020 से 20.05.2020 को जोन क्रमांक 11 में संतोषी माता मंदिर वाला नाला, महामाई की पुलिया वाला नाला, पातरा वाला बड़ा नाला, ऐशवाग रेलवे फाटक वाला नाला, बैंक कॉलोनी वाला नाला, बिस्मिल्ला कॉलोनी का बड़ा नाला, प्रभात पेट्रोल पम्प अप्सरा टॉकिज का बड़ा नाला, रूप नगर के बड़े नाले की, 21.05.2020 से 30.05.2020 तक जोन क्रमांक 12 में प्रभात चौराहे से सोनिया गांधी पुलिया, गौतम नगर, बुद्ध विहार से आईएसबीटी, आईएसबीटी से विकास नगर कटारे की बिल्डिंग तक एवं पीछे वाला, दूधडेरी, सुभाष नगर अण्डरब्रिज, पद्मानगर, कांजी हाउस एवं काफी हाउस वाले नाले की, 31.05.2020 से 10.06.2020 तक जोन क्रमांक 17 राममंदिर पुलिया, बड़वई गांव, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, रासलाखेडी से विश्राम घाट का नाला, विश्वकर्मा नगर, लांबा खेडा का नाला, भोपाल मेमोरियल अस्पताल का नाला एवं गरिमा रेस्टारेंट नाला, करौंद विश्रामघाट के नाले की, 01.05.2020 से 10.05.2020 तक जोन क्रमांक 07 में पंपापुर वाला नाला, जनता क्वाटर हर्षवर्धन नगर नाला, प्रकाश तरूण पुष्कर के पास वाला नाला, शिवनगर से फॉरेस्ट वाला नाला, 228 क्वाटर का बड़ा वाला नाला, झूलेलाल मंदिर के पीछे वाला नाला, 5 नं. स्टॉप रविशंकर मार्केट का नाला, शिवानी कॉम्पलेक्स का नाला, सरिता काम्पलेक्स के नाले की, 11.05.2020 से 20.05.2020 तक जोन क्रमांक 08 दूध डेरी वाला एवं झदा नाला, पातरा बरखेडी एवं पंचशील नाले की, 21.05.2020 से 30.05.2020 तक जोन क्रमांक 18 एवं 19 में शबरी नगर, राहुल नगर, मक्सी गांव एक्सल स्ट्रीट से कौशल नगर का नाला, राजहर्ष, इण्डस कालोनी, होली खदान के नाले की, 01.05.2020 से 10.05.2020 तक जोन क्रमांक 09 में सिलाटर नाला तक, जेल बाग वाला नाला, 06 नंबर मार्केट से मीरा काम्पलेक्स तक नाला, 10नं. मार्केट वाला नाला, भोजपुर क्लब वाला नाला, सब्जी फार्म का नाला, आशा निकेतन से शालीमार पुलिया तक, 12नं. मार्केट वाला नाला, आकांक्षा अपार्टमेंट वाला नाला, सरकारी स्कूल मीरा नगर वाले नाले की 11.05.2020 से 20.05.2020 तक जोन क्रमांक 13 में ओम नगर से श्रीराम कालोनी वाला नाला, मिसरोद अंडर ब्रिज वाला नाला, बावड़िया स्नेह नगर, बावड़िया डूबा इमली, सुरेन्द्र पैलेस का वड़ा, बावड़िया स्वदेश नगर, वृन्दावन गार्डन, आदर्श नगर, संस्कृति कालेज, साकेत नगर से लहारपुर, शालीमार अंडर ब्रिज, बागमुगलिया, एनआरआई स्कूल के नाले की, 21.05.2020 से 30.05.2020 तक जोन क्रमांक 14 में साकेत नगर, ए मांगलिक भवन, 4-ए, बीडीए, बरखेड़ा पठानी, हनुमान मंदिर, अलकापुरी 2-ए, साकेत नगर 2-ए, साकेत नगर 4-ए, एम्स का बड़ा नाला, 131/2 सी से लेकर 240/2 सी तक, पंचपीर नगर का बड़ा नाला, तुलसी परिसर से अनुपम नगर तक, टैगोर नगर, राधाकुंज, रीगल होम्स, सोनपुरा, बड़ी खजूरी, नंदीवाला ग्राम मंदिर वायपास से खजूरी तक के बड़े नाले की, 31.05.2020 से 10.06.2020 तक जोन क्रमांक 15 में भवानी नगर, सतनामी नगर, लक्ष्मी नगर, रिषी कल्प वाले नाले की, 01.05.2020 से 15.05.2020 तक जोन क्रमांक 16 में जेके रोड वाला बड़ा नाला, अयोध्या नगर फेस 5 का नाला, शबरी नगर का बड़ा नाला, मालीखेड़ी गांव का नाला, बिहारी कालोनी का नाला, अटल नेहरू नगर का बड़ा नाला, कल्याण नगर का बड़ा नाला, गीता नगर का नाला, डेंटल हास्पिटल का नाला, शिवनगर का बड़ा नाला, नई गल्लामंडी का नाला, कोलुआ कलां के बड़े वाले नाले तथा कैलाश नगर के नाले की सफाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.