Type Here to Get Search Results !

सेना के दो फाइटर जेट की बड़े तालाब के पास फुहार , लोगों ने हाथ हिलाकर स्वागत किया


भोपाल। एयरफोर्स के फाइटर जेट रविवार को भोपाल में बड़े तालाब और विधानसभा भवन के ऊपर फ्लाईपास्ट करते हुए गुजरे। पूर्व निर्धारित समय 11.30 बजे पहुंचने के बजाय फाइटर प्लेन 11.50 बजे भोपाल से लो फ्लाईपास्ट करते हुए निकले। देश में कोरोना वारियर्स को वायुसेना का सैल्यूट था। कुछ इसी अंदाज में हेलीकॉप्टर ने शहर के चिरायु अस्पताल और एम्स में फूलों की बारिश कर सलामी दी। दोनों अस्पतालों की छतों और शहर की छतों में लोगों ने हाथ हिलाकर सेना के इस करतब का स्वागत किया। सेना के आर्मी बैंड ने भोपाल के दोनों कोविड 19 अस्पताल में जोश से भरी प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने कोरोना वारियर्स डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ और हर उस व्यक्ति को सैल्यूट किया, जो कोरोना की जंग में शामिल।

फाइटर जेट को देखने के लिए राजधानी के लोग सुबह से इंतजार कर रहे थे, लोग करीब 11.30  बजे ही अपने-अपने घरों की छत पर पहुंच गए थे। फाइटर जेट जैसे ही भोपाल ताल से शहर की तरफ लो फ्लाईपास्ट में आए और उड़ान भरते हुए निकले तो लोग खुशी से हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर थे। भोपाल में ऐसा पहली बार हुआ, जब सेना के फाइटर प्लेन ने शहर के तीन चक्कर लगाए। विमान रविवार सुबह कश्मीर के श्रीनगर से त्रिवेंद्रम के लिए उड़ान भरी, जो श्रीनगर की डल लेक, चंडीगढ़ की सुखना लेक, दिल्ली के इंडिया गेट और जयपुर के हवामहल के ऊपर फ्लाईपास्ट करते हुए भोपाल पहुंचे थे। एयरपोर्ट अफसरों ने बताया कि सेना के दोनों फाइटर प्लेन भोपाल में बड़े तालाब से फ्लाईपास्ट करके, विधानसभा भवन के ऊपर से होकर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.