Type Here to Get Search Results !

आइ‎डिया के ग्राहक वोडाफोन में किए जा रहे शिफ्ट!


नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी आइडिया ‎निर्वाण के सभी मौजूदा ग्रहाक को वोडाफोन रेड पोस्टपेड में शिफ्ट किया जाएगा। इन ग्राहकों को ऑटोमैटिकली वोडाफोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। यह दावा एक रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का यह फैसला 8 सर्कल में लागू होगा। आइडिया ने कहा ‎कि दिल्ली, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, असम व नॉर्थ ईस्ट, यूपी वेस्ट, यूपी ईस्ट के पोस्टपेड ग्राहक 11 मई से वोडाफोन रेड फैमिली का हिस्सा होंगे।' कंपनी ने कहा है कि वोडाफोन में बदल जाने के बाद भी ग्राहकों के प्लान बेनिफिट्स, फोन नंबर और सिम कार्ड वही रहेंगे। हालांकि, फायदा यह होगा कि अब ये ग्राहक वोडाफोन और आइडिया के 3000 से ज्यादा स्टोर्स का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा, ग्राहकों को नेट‎फिक्स और एमेजान प्राइम का ऐक्सेस भी मिलेगा। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इन्हें वोडाफोन की साइट पर ही जाना होगा। इसके अलावा ग्राहक वोडाफोन ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या कस्टमर केयर के लिए 199 डायल कर सकते हैं। बता दें कि 2018 में वोडाफोन और आइडिया के मर्ज होने के बाद से ही कंपनी पोस्टपेड सर्विसेज दो अलग-अलग ब्रैंड्स के साथ यूजर्स को प्लान्स ऑफर कर रही थीं। आइडिया अपने ग्राहकों को 399 रुपये और 499 रुपये वाले दो Nirvana पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है। 399 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 40GB डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं, 499 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.