Type Here to Get Search Results !

मोटापे से ग्रस्त युवा आबादी में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक


अमेरिका में कोरोना के सर्वाधिक संक्रमण के बीच वहां स्थित जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी का एक महत्वपूर्ण अध्ययन सामने आया है। इसमें दावा किया गया है कि युवा आबादी में कोरोना के संक्रमण की एक प्रमुख वजह मोटापा भी है। अमेरिका में 11 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण सामने आ चुके हैं जिनमें बड़ी तादाद में युवा आबादी भी ग्रस्त है।

 लांसेट के ताजा अंक में प्रकाशित शोधपत्र में कहा गया है कि 265 मरीजों पर अध्ययन करने के बाद यह नतीजा निकाला गया है। ये मरीज जॉन हॉपकिन्स अस्पताल के अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क, यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन, फ्लोरिडा हेल्थ आदि से संबद्ध अस्पतालों में कोविड उपचार के लिए भर्ती थे। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इन मरीजों के बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के आधार पर कोरोना संक्रमण की आशंकाओं का अध्ययन किया। इनमें से 25 फीसदी युवा ही ऐसे थे, जिनका बीएमआई नियंत्रण में था। बाकी लोग मोटापे से ग्रस्त थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.