Type Here to Get Search Results !

वन विभाग ने टांगे पक्षियों के लिए जलपात्र व बांटे मास्क


बेगमगंज। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी न सिर्फ वनों की सुरक्षा में लगे हुए है बल्कि कोराना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन मंे भी अपना योगदान दे रहे है उसके बावजूद वन परिक्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विभिन्न ग्रामों मंे गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए जल पात्र टांगे और उनमें पानी भरने के लिए लोगो को प्रेरित किया। साथ ही मास्क का वितरण कर सेनिटराइज का निःशुल्क वितरण भी किया।
 वर रक्षक प्रताप ग्रेवाल, प्रदीप लोधी,  सद्दाम खान, गोपाल सिंह आदि ने ग्राम मवई, करहोला, रजपुरा जमुनिया आदि मंे ऐसे स्थानों पर जहां पक्षियों का आना अधिक होता है वहां पर मिट्टी के जल पात्र टांगे तथा ग्रामीणों को जिनके पास मास्क नहीं थे उन्हंे मास्क दिए तथ सेनेटाइजर भी प्रदान किए। वन परिक्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि न सिर्फ जल पात्र टांगे जा रहे है बल्कि वन क्षेत्र मंे जंगली जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए नालों आदि मंे बंधान के माध्यम से पानी भी रोकने का कार्य किया जा रहा है ताकि जंगली जानवार पानी की तलाश मंे गांव का रूख न कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.