भोपाल। राजधानी के गुफा मंदिर में आरएसएस के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम के जमीनी अमले मे शामिल स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई दरोगा और सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को पीपीई किट और दूसरे सुरक्षा उपकरण बांटे गये, इसमें पीपीई किट, मेडिकेटेड ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर शामिल है। जानकारी के अनुसार राजधानी के गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी कोरोना कर्मवीरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन में खड़ा किया गया और उन्हें यह सभी चीजें बांटी गई। इस दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने नगर निगम के कोरोना कर्मवीरों पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक आरएसएस की ओर से करीब 200 कोरोना कर्मवीरों को पीपीई किट, ग्लब्स मास्क और हैंड सैनिटाइजर दिया गया। यह सभी नगर निगम के वह कर्मचारी हैं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इस काम को करते हुए इनके संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, इसी को देखते हुए संघ ने इन्हें यह सभी चीजें बांटने का फैसला किया।
आरएसएस ने निगम के जमीनी अमले को बांटे पीपीई किट ओर सुरक्षा उपकरण
मई 03, 2020
0
Tags