भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे लगभग 50 हजार श्रमिक शनिवार तक प्रदेश वापस लाए जा चुके हैं। इसी तरह, प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे करीब 38 हजार श्रमिकों को पिछले 8 दिनों में उनके गृह स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं नासिक से स्पेशल ट्रेन से 347 लोग भोपाल लाए गए। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि आज 2 मई को गुजरात से करीब 6 हजार लोग लाए गए हैं। श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन-पानी की व्यवस्था के बाद उन्हें उनके गृह स्थानों की ओर रवाना किया जा रहा है। लगभग 2 से 3 हजार लोग प्रतिदिन पैदल प्रदेश में वापस आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, गोवा एवं महाराष्ट्र से भी ट्रेनों से श्रमिकों को लाने की कार्रवाई की जा रही है।
दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर यहां पर कराएं रजिस्ट्रेशन
अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आईपीसी केशरी ने बताया है कि प्रदेश के बाहर फंसे श्रमिक, जो मध्यप्रदेश अपने घर आना चाहते हैं, वे स्टेट कंट्रोल-रूम के फोन नंबर 0755-2411180 पर फोन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। केशरी ने कहा कि इसके अलावा एमएपीआईटीडाटजीओवीडाटइन/कोविड 19 पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह टेलीफोन नंबर केवल मध्य प्रदेश के बाहर फंसे श्रमिकों के पंजीयन के लिए है।