Type Here to Get Search Results !

अब तक 39 हजार 242 केस: 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1061 मरीज ठीक हुए, देश में संक्रमितों की रिकवरी रेट बढ़कर 26.65% हुई


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हजार 242 हो गई है। शनिवार को महाराष्ट्र में 790, गुजरात में 333, उत्तरप्रदेश में 159, पंजाब में 187, मध्यप्रदेश में 73 समेत 1900 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2411 मामले सामने आए थे। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों के ठीक होने में तेजी आई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1061 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली। रिकवरी रेट बढ़कर 26.65% हो गई। अभी कुल संक्रमित 37 हजार 776 हैं। 26 हजार 535 का इलाज चल रहा है। 10 हजार 18 ठीक हो चुके हैं और 1223 की मौत हुई।

आज दिल्ली में कापसहेड़ा इलाके की ठेके वाली गली में एक बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। 18 अप्रैल को इस इमारत में पहला संक्रमित मिला था। इसके बाद बिल्डिंग सील करके यहां रहने वाले 176 लोगों के सैम्पल लिए गए। 11 दिन बाद इनमें से 67 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिनमें 41 पॉजिटिव हैं। हरियाणा से सटा कापसहेड़ा घनी बसाहट वाला इलाका है।
सोशल डिस्टेंस के लिए बाइक बनाई
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रहने वाले पार्थ साहा ने खास तरह की इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है। इसमें 2 सीटों के बीच 1 मीटर से ज्यादा की दूरी है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहती है। पार्थ ने इसे 'COVID-19 बाइक' नाम दिया है। उनका कहना है कि वे लॉकडाउन के बाद बेटी को इस बाइक से स्कूल ले जाएंगे। इसमें 750 वाॅट की मोटर को 48 वोल्ट की बैट्री से जोड़ा गया है। फुल चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर तक चलेगी।
कोरोना से संबंधित अहम अपडेट 
  • नेवी वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने कहा है कि कोरोना संकट के कारण खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 14 जंगी जहाज तैयार हैं। इनमें से 4 वेस्टर्न नेवल कमांड, 4 ईस्टर्न नेवल कमांड और 3 साउदर्न नेवल कमांड के युद्धपोत हैं। 
  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी मातृभूमि को सुरक्षित रखने के महत्व को हमारी सशस्त्र सेनाओं से बेहतर कौन समझ सकता है। शाह ने कहा कि हमें सीडीएस और हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने कोविड-17 के खिलाफ लड़ रहे कोरोनावाॅरियर्स को धन्यवाद देने का फैसला किया। 
  • पंजाब के होशियारपुर जिले के कलेक्टर ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब से लौटे 37 श्रद्धालु अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • कर्नाटक सरकार ने आईएएस ऑफिसर मोहम्मद मोहसिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने ट्वीट किया था कि तब्लीगी जमात के सदस्य प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। मोहसिन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सेक्रेटरी हैं।
  • जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में कोविड-19 के मरीजों के लिए हेल्थ सेंटर तैयार किया है। इसे चिनार कॉर्प्स ने रंगरेथ के ओल्ड एयर फील्ड में बनाया गया है। इसमें 250 मरीजों को रखा जा सकता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.