Type Here to Get Search Results !

श्योपुर जिले के राजस्थान में फँसे 343 श्रमिकों को सरकार ने पहुँचाया अपने घर


भोपाल।  श्योपुर जिले के श्योपुर बड़ोदा और करहल विकासखण्ड के गाँवों के राजस्थान गये 343 मजदूर रविवार को वापिस अपने घर आ गये। यह सभी मजदूर लॉक डाउन में राजस्थान के जेसलमेर, जयपुर, अजमेर और नागौर जिले में फँसे हुए थे। यह मजदूर चैत माह में गेहूँ और चना की कटाई करवाने राजस्थान गये हुए थे। राज्य सरकार द्वारा अन्य प्रांतों में लॉक डाउन में फँसे प्रदेश के छात्रों, मजदूरों को वापिस घर लाने की योजना के तहत श्योपुर जिले के यह मजदूर रविवार 3 मई को अपने घर पहुँचे।

राजस्थान से सरकार द्वारा लाये गये इन मजदूरों को सबसे पहले राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा सामरशा पर जिला कलेक्टर श्योपुर श्रीमती प्रतिभा पाल प्रशासनिक अमले के साथ मजदूरों को लेने पहुँची। वहाँ पर सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, इसके बाद उन्हें बसों में बिठाकर उनके गाँव भेजा गया। मजदूरों ने बताया कि राज्य सरकार ने इस मुसीबत में उन्हें अपने घर पहुँचाने का जो जो काम किया है, उससे उन्हें बहुत खुशी मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.