भोपाल। होशंगाबाद जिले की जनपद पंचायत बाबई में उजाला फेडरेशन स्व-सहायता समूह की महिलाएँ कोरोना वारियर्स को पीपीई किट्स, मास्क, सेनेटाईजर और साबुन बनाकर उपलब्ध करा रही हैं। समूह की महिलाओं ने अब तक 300 पीपीई किट्स एवं 28000 मास्क बनाकर प्रशासन को उपलब्ध कराये हैं। पीपीई किट्स का निर्माण नॉन-वोवन मटेरियल से बनाकर उसे सेनेटाईज कर स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम पंचायतों में प्रदाय किया जा रहा है।
कोविड-19 की आपात स्थिति में स्व-सहायता समूह की महिलाएँ लॉकडाउन का पूर्ण पालन कर पीपीई किट्स और मास्क बना रही हैं। पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में समूह ना सिर्फ कोरोना वॉरियर्स की सेवा में लगी है बल्कि इससे ये महिलाएँ कोरोना के विरुद्ध युद्ध में उनकी सहभागिता से प्रसन्न हैं और दिन-प्रतिदिन आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बन रही हैं।