Type Here to Get Search Results !

भोपाल से आई एक और अच्छी खबर चिरायु से 26 और एम्स से 10 मरीज डिस्चार्ज


भोपाल। चिरायु अस्पताल से आज एक बार फिर 26 और एम्स से 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस मौके को यादगार बनाने और कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में दोनों ही अस्पतालों में हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। वह भी एक बार नहीं दो-दो बार क्रास लाइन होकर। पूरा अस्पताल परिसर गुलाब के फूलों से पट गया। आर्मी बैंड ने देशभक्ति की धुनाें से माहौल को जोश से भर दिया। इस मौके पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। चिरायु अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि कोरोना वारियर्स का इससे बेहतर सम्मान कुछ और नहीं हो सकता है। आर्मी बैंड की धुन पर अस्पताल का स्टॉफ और मरीजों के परिजन झूमने लगे। सेना के कमांडेंट आकाश पांडे ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ हो रही इस जंग में डॉक्टर, नर्स सहित जो भी लोग लगे हुए हैं। सेना उन्हें सैल्यूट करती है। कमांडेंट आकाश पांडे ने कहा कि सेना कोरोना की जंग में देश के साथ है और इस जंग को लड़ रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ और उन सभी को सैल्यूट करती है जो इसमें शामिल हैं। हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और सरकार के दिशा-निर्देश मानने चाहिए। इसके पहले सुबह 9 बजे से ही कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई थीं। चिरायु में 26 और एम्स में 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सेना ने उनके इस दिन को यादगार बना दिया। पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। चिरायु और एम्स में सुबह से ही तैयारियां जोरों पर थीं। चिरायु अस्पताल में सेना का बैंड सुबह नौ बजे पहुंच गया। बैंड में शामिल आर्मी के जवानों ने सबसे पहले अपने इंस्ट्रूमेंट ठीक किए और आधे घंटे रिहर्सल की। 10 बजे कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली यहां पहुंचे। उन्होंने तिरंगा फहराया और इसके बाद शुरू हुई आर्मी बैंड की जोश से भरी प्रस्तुतियां। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.