शादी की खरीदारी कर सामान वाहन मंे रखते हुए
बेगमगंज। कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन में 22 मार्च से अभी तक जो दुकानंे नहीं खुली थी उनमंे से कुछ को छोड़कर शेष दुकानें खोलने के शासन के निर्णय के बाद सुबह से ही बाजारों मंे लोग टूट पड़े और कपड़ा, रेडीमेड, गोदरेज,फ्रिज, कूलर, गद्दे रजाई फर्नीचर आदि जो वैवाहिक सामग्री थी उसे खरीदने के लिए गांव गांव से किसान अपने टैªक्टर ट्राली लेकर खरीदारी करते तो अन्य वाहनांे से लेजाते नजर आए।
वहीं जनरल स्टोर, टेलिरिंग मटेरियल, टेलरिंग दुकान, के अलावा किराना, फल, सब्जी, वर्तन, आभूषण, इलेक्ट्रानिक्स आदि की दुकानों पर भी खरीदारी होती नजर आई। वहीं प्रशासनिक अधिकारी घूमघूम कर सोशल डिस्टंेश का पालन कराते माइक से एलान करते नजर आए तो घूम घूमकर मार्केट का जायजा लेते देखे गए।
एसडीएम संजय उपाध्याय, एसडीओपी ओपी त्रिपाठी, टीआई घनश्याम शर्मा, तहसीलदार निकिता तिवारी, नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया, एसआई अरूण कुशवाहा, एमएल पवार, एएसआई अरविंद पांडे, सहित अन्य पुलिस व राजस्व अधिकारी, नगर रक्षा समिति सदस्य बराबर व्यवस्थाआंे पर नजर रखे रहे ताकि लाॅक डाउन का पालन भी हो ओर दो मीटर की दूरी का सोशल डिस्टंेश का पालन होता रहे।
नगर के पुराना स्टैंड, नया बस स्टैंड, गांधी बाजार रोड, गल्र्स स्कूल रोड, हदाईपुर, फर्सी रोड, लखेरापुरा, किला, काजी मोहल्ला, पक्का फाटक रोड आदि की दुकानों पर खरीदारांे का जमावड़ा रहा। वहीं शहर के अंदरूनी हिस्सो में सब्जी व फल की दुकानें संचालित हुई।