भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में सहयोग के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों की तरह मासूम बच्चे भी भरपूर योगदान दे रहे हैं। सतना नगर की पन्ना नाका निवासी 8 वर्षीया समृद्धि पांडेय पुत्री अभिषेक पाण्डेय ने सोमवार को अपना जन्म-दिन कोरोना संकट से प्रभावितों की मदद के लिए अपना गुल्लक (पिगी बैंक) एसडीएम श्री पीएस त्रिपाठी को सौंपकर मनाया।
मासूम समृद्धि ने अपना गुल्लक एसडीएम को सौंपते हुए कहा कि इस गुल्लक से जितने भी पैसे निकलें, वह पूरे पैसे रेडक्रॉस के कोष में जमा करा दिये जाएं। एसडीएम ने गुल्लक (पिगी बैंक) से निकले 2 हजार 710 रुपए रेडक्रास में जमा कराने का आश्वासन दिया।
कुमारी समृद्धि ने टीवी में देखा था कि देश-दुनिया में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पीड़ित हैं। इस महामारी से सभी लोग परेशान हैं, जिन्हें मदद की बहुत जरूरत है। तब उसने यह निर्णय लिया कि वह अपने जन्म-दिन पर लोगों की मदद करने के लिये अपना पिगी बैंक (गुल्लक) जरूरतमंदों की मदद के लिये देगी। सोमवार को समृद्धि का जन्म-दिन था, वह अपने पिता के साथ एसडीएम कार्यालय पहुँची और पिगी बैंक सौपकर अपना संकल्प पूरा कर खुशी-खुशी अपने घर लौटी।