Type Here to Get Search Results !

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा- देश में सप्लाई चेन पर असर न पड़े इसलिए बिना रुकावट सभी ट्रकों की आवाजाही जारी रखें


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 362 हो गई है। महामारी के दौर में भारत दुनियाभर में दवाएं पहुंचा रहा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमने दूसरे देशों की मदद के लिए अब तक 47 लाख हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासेटामॉल टेबलेट भेजीं हैं। इसके अलावा दो टीमें मालदीव और कुवैत भी भेजी जाएंगी। इसबीच, गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि देश में जरूरी सामान की सप्लाई पर असर न पड़े इसलिए बिना रुकावट सभी ट्रकों की आवाजाही जारी रखें। स्थानीय अधिकारियों को अंतरराज्यीय सीमाओं पर अलग-अलग पास पर जोर नहीं देना चाहिए।

गुरुवार को राजस्थान में 118, आंध्रप्रदेश में 71, पश्चिम बंगाल में 33, कर्नाटक में 22 समेत करीब 300 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले 24 घंटे में 1823 संक्रमित बढ़े, जबकि 690 ठीक होकर घर गए। यह दूसरा मौका था जब एक दिन में अस्पताल से इतने ज्यादा कोरोना मरीजों की छुट्‌टी हुई। इससे पहले 21 अप्रैल को 703 संक्रमित ठीक हुए थे। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 33 हजार 610 संक्रमित हैं। इनमें से 24 हजार 162 का इलाज चल रहा है, 8373 ठीक हुए हैं और 1075 की मौत हुई।
दिल्ली पुलिस ने एम्स की परिक्रमा की
कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ और हैल्थ वर्कर्स का आभार जताने के लिए दिल्ली पुलिस ने एम्स की परिक्रमा की। एम्स के ट्रामा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है। यहां केवल कोरोना मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। एम्स के चारों तरफ की सड़क पर बुधवार की शाम को हुई इस खास रैली में दक्षिण दिल्ली पुलिस की 51 कोविड पैट्रोलिंग बाइक शामिल हुईं। एम्स की परिक्रमा करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.