- लॉकडाउन के चलते प्रशासन के वाहनों को ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही रोका
बेगमगंज। देश में कोरोना के मामले बढक़र 35 हज़ार के करीब पहुंच गए है। देश के करीब 247 जि़लों में कोरोना फैल चुका है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और केरल समेत कई राज्यों में कोरोना ने कहर बरपाया है। कोरोना के कहर को देखते हुए देश में 36 दिनो का लॉकडाउन के बाद भी रायसेन जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 54 पहुंच गई। कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों से आम लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील अंतर्गत मरखेड़ा टप्पा गांव में ग्रामीणों ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के गांव में आने या किसी ग्रामीण के गांव से बाहर जाने पर गांव में प्रवेश करने वाले दोनों रास्तों पर नाका लगाकर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध चलते आज मरखेड़ा टप्पा गांव में शासन प्रशासन के वाहनों को ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही रोका और उन्हें सैनिटाइज करके गांव में प्रवेश दिया। तहसीलदार निकिता तिवारी, थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने गांव वालों की जागरूकता को देखते हुए जमकर तारीफ की और उत्साहवर्धन किया।