भोपाल। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में व्यापक सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों के गली-मोहल्लों, झुग्गी बस्तियों, कालोनियों, परिसरों आदि में विशेष रूप से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है वहीं अस्पतालों, कार्यालयों, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प एवं आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों का भी सेनेटाइजेशन कराया गया। निगम द्वारा एक 10 व्हीलर वॉटर टैंकर में स्थापित सेनेटाइजेशन सिस्टम, 01 आर.एम.सी. मिलर, 11 मिस्ट ब्लोअर व रक्षक स्प्रे मशीनों, 15 स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीनों, जोन स्तर पर उपलब्ध कराये गये 19 वाहनों, 14 पम्प चलित एवं 60 हस्त चलित स्पे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशों एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता द्वारा सेनेटाइजेशन कार्य को और अधिक व्यापक एवं सुव्यवस्थित ढंग से शहर के प्रत्येक क्षेत्र में विशेष रूप से कंटेनमेन्ट क्षेत्र में सेनेटाइजेशन सुनिश्चित कराने संबंधी आदेशों के परिपालन में शनिवार को बीडीए कालोनी, देना बैंक कालोनी, कहेकशा काम्पलेक्स, डाँ. साहू, कोहेफिजा, राजा कुरैशी वाला रोड, जोन कार्यालय 02 के क्षेत्र, ई-3 अरेरा कालोनी क्षेत्र, नुपुर कुंज, अरेरा कालोनी, जनता क्वाटर्स क्षेत्र, ई-6 अरेरा कालोनी, वार्ड कार्यालय, आशा निकेतन हॉस्पिटल का मल्टी क्षेत्र, ई-6 साई बोर्ड चौराहा क्षेत्र, ई-7 अरेरा कालोनी समस्त क्षेत्र, सांईबाबा कालोनी, मीरा मंदिर वार्ड कार्यालय, जोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 61 क्षेत्र, रीगल टाउन कालोनी, अवधपुरी क्षेत्र, बरखेड़ा पठानी क्षेत्र, बजरंग मार्केट, झुग्गी बस्ती क्षेत्र, पक्षी विहार, अमरावद खुर्द क्षेत्र, समन्वय नगर, आधार शिला कालोनी, सेक्टर 9ए, 9बी एलआईजी कालोनी, एम आईजी कालोनी, साकेत नगर, शक्ति नगर सेक्टर 01 एवं 02, निर्मल नगर, टैगोरनगर, न्यू मार्केट क्षेत्र, जवाहर चौक रोड, स्टेडियम, चार इमली क्षेत्र, एमपी नगर जोन01 और 02 क्षेत्र, रेस्ट हाउस, शाहपुरा सेक्टर ए और बी, प्रशासन अकादमी का क्षेत्र, त्रिलंगा, कोहेफिजा थाना क्षेत्र एवं टी.टी.नगर थाना क्षेत्र एवं पुलिस आवासीय परिसर, अंबेडकर नगर, चाणक्यपुरी, सुदामा नगर, नेहरू कालोनी, राहुल नगर कोटरा, नया बसैरा, शबरी नगर, नेहरू नगर सी सेक्टर, नीलबड़, अंजली काम्पलेक्स, अर्चना काम्पलेक्स, शिवाजी नगर, 1250 अस्पताल, तुलसी नगर, शिव नगर, चूना भट्टी आदि सहित अनेक क्षेत्रों में व्यापक सेनेटाइजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं पर निगम अमले द्वारा तत्काल संबंधित स्थानों पर सेनेटाइजेशन किया गया।
नगर निगम के अमले ने शनिवार को टी.टी.नगर पुलिस दल और चिकित्सकों के साथ विशेष अभियान चलाकर हर्षवर्धन नगर, चक्की चौराहा, तुलसी नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया और नागरिकों को कोरोना के संक्रमण रोकने हेतु जागरूक किया।