Type Here to Get Search Results !

मप्र में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना संक्रमित


भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। गुरूवार को भोपाल में 21 और इंदौर में 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। राजधानी में अभी तक 219 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 209 चिरायु अस्पताल से, 8 एम्स से और 2 बंसल अस्पताल से स्वस्थ होकर घर वापस गए हैं। राजधानी में गुरूवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 516 पहुंच गया है।
लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने में महज 4 दिन बचे हैं। इससे पहले गुरुवार से कामकाज शुरू हो गया। उधर, भोपाल एम्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा का कोरोना संक्रमितों पर ट्रायल शुरू हो गया है। तीन मरीजों को दवा का पहला डोज दिया गया है। प्रदेश में अलग-अलग जिलों से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 2619 हो गई है। 535 मरीज ठीक हो चुके हैं। 133 लोगों की जान गई। इंदौर में 1485, भोपाल में 516 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
अगले 2 दिन में 66 की होगी छुट्टी
चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका के अनुसार, गुरूवार को सलमान, ननकु लोधी, विकास सतनकर, पलक चौहान, संध्या चौहान, शशद अफरीन, अंजली चौहान, अबू बकर, हबीबुल्ला, अभिषेक यादव, रामनरेश किरार, कमला देवी, जावेद खान, खादिजा बी, अशफाक अहमद, स्वलेहा बी, राकेश कौरी, रश्मी, शैव्या सलन, आशीष गजभिये, विवेकानंद मुखर्जी स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं शुक्रवार को 33 और शनिवार को 33 लोगों को घर भेजा जाएगा। बुधवार को भी चिरायु अस्पताल से 14 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट गए। मंगलवार को यहां से 28 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे थे।
भोपाल में अब तक 14 की मौत
 प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2624 पर पहुंच गया है। 133 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें इंदौर में 68 और भोपाल में 14 लोगों की जान गई है।
एम्स में नई दवा का ट्रायल शुरू हुआ
एम्स भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों पर माइक्रोबैक्टीरियम-डब्ल्यू (एमडब्ल्यू) दवा के ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज सुबह एम्स के आईसीयू में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित क्रिटिकल मरीजों को पहला डोज देकर इसका ट्रायल शुरू हुआ। हर मरीज को इंजेक्शन के रूप में एमडब्ल्यू दवा के 3 डोज दिए जाएंगे। इस दवा का वैक्सीन के रूप में पहले भी ट्रायल हो चुका है। लंग कैंसर, कुष्ठ, टीबी और निमोनिया जैसी बीमारियों के इलाज में इसके परिणाम सकारात्मक रहे थे। इस दवा का इंसानों पर कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है, जिससे मरीज खुद-ब-खुद ही संक्रमण से ठीक हो जाता है।
-इंदौर जिले में तीसरे पुलिसकर्मी की मौत
 कोरोना महामारी से इंदौर शहर में अब तक तीन पुलिसकर्मी और दो डॉक्टर की मौत हो चुकी है। गुरुवार को इंदौर में कोरोना ड्यूटी के दौरान तीसरे पुलिसकर्मी कुंवर सिंह की मौत हो गई है। एएसआई कुंवर सिंह खरते इंदौर के संयोगितागंज थाने में पदस्थ थे। कोरोना इलाज के दौरान इनकी मौत हुई। इसके साथ ही कैंसर अस्पताल के वार्ड बॉय विजय चंदेल का भी निधन हुआ है। कोरोना की चपेट में अरबिंदो अस्पताल कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी था।
इंदौर के संयोगितागंज पुलिस थाने के एएसआई कुंवर सिंह खरते लॉक डाउन मे ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान एएस आई कुंवर सिंह खरते को हार्ट अटैक आया था। ्रस्ढ्ढ कुंवर सिंह खरते का उपचार पिछले 24 अप्रेल से विजय नगर अस्पताल में चल रहा था। एएसआई खरते के परिवार ने बताया कि उनकी हालत निरन्तर बिगड़ती जा रही थी। चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे उपचार से स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा था। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा खरते के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर ली जा रही थींद्य इसके पूर्व भी इंदौर की दो थाना प्रभारियों की कोरोनावायरस के चलते मौत हो चुकी है।
हरदा में दो महिलाओं की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि जिले से कोरोना संक्रमण की जांच हेतु एम्स भोपाल भेजे गए सैंपल में से 2 महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सिराली तहसील के ग्राम भटपुरा निवासी युवक की पत्नी और साली की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.