Type Here to Get Search Results !

कंटेनमेंट एरिया में उपलब्ध कराई जा रही है किराना सामग्री और सब्जी

भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने और इस दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति उचित मूल्यों पर सुगमता से सुनिश्चित कराने के लिए संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश एवं निगम आयुक्त विजय दत्ता के आदेश पर नगर निगम द्वारा विशेष रूप से शहर भर के कंटेनमेन्ट एरियाज में नागरिकों की सुविधा के लिये पृथक-पृथक वाहनों से किराना सामग्री एवं सब्जी/फल विक्रय की व्यवस्था निरतंर की जा रही है जिसके तहत सोमवार को 2202 घरों में किराना सामग्री पहुंचाकर विक्रय किया गया जबकि दुकानदारों के सहयोग से शहर भर में करीब 08 हजार 316 घरों में किराना सामग्री विक्रय के लिये पहुंचाई गई और "आपकी सब्जी आपके द्वार" के तहत भोपाल शहर में उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में नागरिकों को सब्जी घर-घर विक्रय के लिए निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है। ऑन लाईन आर्डर पर होम डिलेवरी 10 हजार 800 घरों में एवं ऑफ लाईन 500 घरों में की गई तथा नगर निगम द्वारा घर-घर खाद्य सामग्री और सब्जी, फ्रूट पहुंचाने से नागरिकों को राहत मिली है। सांची पार्लरों में स्टैंडर्ड किराना सामग्री के 300 एवं 500 के स्टैंडर्ड पैकेट एवं बेकरी के आइटम को पर्याप्त मात्रा में रखवाने से नागरिकों को राहत मिल रही है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने और इस दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति और सुगमता से सुनिश्चित कराने के लिए संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश एवं निगम आयुक्त विजय दत्ता के आदेश पर नगर निगम द्वारा विशेष रूप से शहर भर के कंटेनमेंट एरिया में नागरिकों को राहत देने के लिये किराना सामग्री और सब्जी विक्रय के लिये पृथक से 97 वाहनों को लगाया गया है। कंटेनमेंट एरिया में किराना दुकान न खुलने से नागरिकों को असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम द्वारा विशेष रूप से पृथक-पृथक वाहन लगाकर किराना सामग्री विक्रय के लिये निरतंर पहुंचाई जा रही है जिसके तहत सोमवार को 2202 घरों में किराना पहुंचाकर विक्रय किया गया जबकि सब्जी विक्रय के लिये भी पृथक-पृथक वाहन लगाकर नागरिकों को राहत दी जा रही है। अपर आयुक्तगण कंटेनमेन्ट क्षेत्रों में किराना सामग्री, सब्जी एवं सेनेटाइजेशन आदि कार्य का जायजा ले रहे है और इन व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करा रहे है। 
"आपकी सब्जी-आपके द्वार6 नगर निगम द्वारा योजनाबद्ध ढ़ग से शुरू की गई ”आपकी सब्जी-आपके द्वार“ के तहत् नागरिकों को उचित मूल्य पर भरपूर सब्जी उपलब्ध हो रही है और फ्रूट भी विक्रय के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे है। सोमवार को शहर के बाहर के स्थानों पर सब्जी उत्पादक किसानों द्वारा लाई गई सब्जी को फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा क्रय कर 201 लोडिंग आटो के माध्यम से शहर भर में विक्रय के लिये ले जाई गई और नागरिकों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर सब्जी की खरीददारी की। इसके साथ ही शहर के कन्टेनमेन्ट एरिया में 20 लोडिंग आटो से सब्जियां विक्रय के लिये पहुंचाई गई। निगम के 10 उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त ने अपने जोनों में निर्धारित रूट एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार ही सब्जी विक्रय पर सतत्् रूप से निगरानी कर रहे है। 
शहर के नागरिकों को और अधिक सुगमता देने के लिए सब्जी के साथ ही घर-घर फल-फ्रूट की बिक्री भी प्रारंभ कराई गई है जिससे नागरिकों को फल-फ्रूट की भी राहत मिली है। सोमवार को शहर के बाहर के सब्जी विक्रय स्थानों पर तरबूज, खरबूज, केला, अंगूर, संतरा की आवक हुई और फ्रूट विक्रेताओं द्वारा इन्हें क्रय कर गाड़ियों से शहर भर में घर-घर विक्रय के लिए ले जाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.