Type Here to Get Search Results !

दीपक बावरिया का इस्तीफा मंजूर, मुकुल वासनिक बने मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक


भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया का इस्तीफा स्वीकार कर मुकुल वासनिक को प्रदेश का नया प्रभारी बनाया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को यह अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। मुकुल वासनिक केरल तथ तमिलनाडु और पुड्डुचेरी प्रदेश कांग्रेस के भी प्रभारी महासचिव हैं। कुछ दिन पहले बावरिया ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया था।

2018 के विधानसभा चुनाव में बावरिया को प्रदेश प्रभारी बनाकर मध्य प्रदेश भेजा गया था। बावरिया को राहुल गांधी का खास माना जाता है। मध्य प्रदेश का प्रभारी बनते ही वे सुर्खियों में आ गए थे। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान उनका कई जिलों में भारी विरोध हुआ था। प्रत्याशी चयन के दौरान बावरिया के साथ हुई कई असहज घटनाओं इसके वीडियो भी वायरल हुए थे। कई कांग्रेस नेताओं ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा तक देने की बात कही थी। लेकिन, सरकार बनते ही समीकरण बदल गए और बावरिया चुप हो गए। बावरिया के ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी काफी नजदीकी संबंध थे। कई बार उन्होंने सिंधिया के समर्थन मे बयान दिया था। वही सिंधिया के भाजपा का दामन थामने के बाद भी बावरिया की उनसे नजदीकियों की खबरें हाईकमान तक पहुंची थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.