भोपाल। कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने सभी भोपाल वासियों से अपील की है कि आपके क्षेत्र में घोषित कंटेनमेंट एरिया को कोरोना मुक्त कराने के लिए सहयोग करें।स्थानीय स्तर पर ही आपसी सहयोग से वॉलिंटियर चुने। अपने मोहल्ले में सभी को घर से बाहर ना निकलने और लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक करें।
कलेक्टर ने बताया कि मोहल्ले, कॉलोनी और केम्पस में वॉलिंटियर की भूमिका निभाए और निवासियों को जागरूक करने के लिये मोबाइल कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने मोहल्ले के लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक करें। इस तरह हम आपसी सहयोग से हाल ही में कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त हुए प्रोफेसर कॉलोनी जैसे ही पूरे भोपाल के सभी क्षेत्रों को कोरोना मुक्त कराएंगे । कलेक्टर ने सभी भोपालवासियों से जिला प्रशासन का सहयोग कर भोपाल को कोरोना मुक्त कराने के लिए सहयोग की अपील की है।
कलेक्टर ने बताया कि मोहल्ले, कॉलोनी और केम्पस में वॉलिंटियर की भूमिका निभाए और निवासियों को जागरूक करने के लिये मोबाइल कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने मोहल्ले के लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक करें। इस तरह हम आपसी सहयोग से हाल ही में कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त हुए प्रोफेसर कॉलोनी जैसे ही पूरे भोपाल के सभी क्षेत्रों को कोरोना मुक्त कराएंगे । कलेक्टर ने सभी भोपालवासियों से जिला प्रशासन का सहयोग कर भोपाल को कोरोना मुक्त कराने के लिए सहयोग की अपील की है।