भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु शहर में कंटेनमेन्ट घोषित क्षेत्रों का जिला कलेक्टर तरूण पिथौड़े ने निगम आयुक्त विजय दत्ता के साथ चौकी इमामबाड़ा, भवानी चौक, जहांगीराबाद, शब्बन चौराहा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री पिथौड़े और निगम आयुक्त श्री दत्ता ने भविष्य में क्वारेनटाईन के लिये मुगालिया छाप स्थित श्रमोदय आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के समय जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जिला कलेक्टर तरूण पिथौड़े ने निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के साथ सोमवार को कंटेनमेन्ट क्षेत्रों चौकी इमामबाड़ा, भवानी चौक, जहांगीराबाद, शब्बन चौराहा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री पिथौड़े ने कंटेनमेन्ट क्षेत्रों में इनस्टाल किये गये कैमरों की जानकारी ली तथा कंटेनमेन्ट क्षेत्रों मे की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त हरेन्द्र नारायण तथा ए.डी.एम. श्रीमती बन्दना शर्मा भी मौजूद थी।
कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिये भविष्य में क्वारेनटाईन के लिये जिला कलेक्टर श्री पिथौड़े और निगम आयुक्त श्री दत्ता ने मुगांलिया छाप रोड स्थित श्रमोदय आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और आवासीय विद्यालय में उपलब्ध स्थान, कमरे, हॉल विद्यालय में की गई व्यवस्थाओं पलंग, गद्दे, तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री पिथौड़े एवं निगम आयुक्त श्री दत्ता ने विद्यालय भवन में क्वारेनटाईन सेन्टर के लिये अधिकारियों से चर्चा की तथा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ए.डी.एम. सतीश एस कुमार, आशीष वशिष्ठ, नगर निगम के अपर आयुक्त हरेन्द्र नारायण, एस.डी.एम. श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
---/27 अप्रैल 2020