Type Here to Get Search Results !

आदेश का उल्लंघन कर दूसरे दिन भी खोली दुकानें तो पुलिस ने कराईं बंद


सीहोर। जिला प्रशासन ने लोगों को एक दिन छोड़कर सामान खरीदने के लिए किराना, दवाई सहित कुछ अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की छूट दी है, लेकिन इस छूट को लोगों व दुकानदार ऐसा समझ रहे हैं कि जैसे लॉकडाउन पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। इसके चलते पिछले दो दिन से सड़क पर लोग की जामकर भीड़ देखी जा रही है। बैंक, किराना व अन्य दुकानों पर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। इस कारण शनिवार को जिन दुकानों को नहीं खोला जाना था उन्होंने भी दुकानें खोल ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को बंद करवाने की कार्रवाई की। वहीं बिना काम के घूमने वालों पर सख्ती की। 
दुकानों को कराया बंद
शनिवार को जिन दुकानों को बंद रहना था वह भी खुल गई। इन दुकानों पर बड़ी संख्या में ग्राहक भी पहुंच गए। इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस के जवानों व थाना प्रभारी दीपेश व्यास, सत्येंद्र सिंह राजपूत ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को बंद करवाने की कार्रवाई की। इस दौरान मंडी में दुर्गा मंदिर से लेकर बस स्टैंड तथा मंडी में कुछ लोगों ने अपनी किराना व कुछ अन्य सामग्री की दुकानें खोल रखी थीं। वही बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही सड़क पर दिखाई देने के कारण हल्के फुल्के बल प्रयोग भी करना पड़ा ताकि लोग घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें। साथ ही अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने मंडी में जैन मंदिर मार्ग व पुलिस चौकी के सामने से कई लोगों को वापस लौटाया। 
एक दिन छोड़कर दुकानें खोलने के हैं आदेश
-दीपेश व्यास, थाना प्रभारी मंडी के मुताबिक, एक दिन पहले प्रशासन ने किराने की दुकानें खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन शनिवार को भी कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए। जिन्हें जानकारी मिलने पर बंद करवाया गया और बताया कि जिला प्रशासन ने एक दिन छोड़कर दुकान खोलने के आदेश जारी किए हैं। कुछ दुकानों को जिसमें दूध, सब्जी तथा दवाई के समय तय किए गए हैं उनको तय समय पर ही अपने प्रतिष्ठान खोलना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.