भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण नरसिंहपुर जिले में फँसे अन्य जिलों के 828 श्रमिकों को 25 अप्रैल तक विशेष बसों से उनके गृह जिले में उनके घर तक भेजा गया। गत 25 अप्रैल को 319 श्रमिकों को गृह जिले के लिये विशेष बसों से रवाना किया गया। जिले से छिन्दवाड़ा के 60, शहडोल 83, सिवनी 181, मंडला 49, जबलपुर 16, सतना 16, पन्ना 35, कटनी 39, रीवा 8, डिण्डोरी 5, सीधी 4 और उमरिया 13, कुल 509 श्रमिकों को गृह जिले के लिये रवाना किया गया।
नरसिंहपुर जिले से 828 श्रमिक पहुँचे अपने घर
अप्रैल 27, 2020
0
भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण नरसिंहपुर जिले में फँसे अन्य जिलों के 828 श्रमिकों को 25 अप्रैल तक विशेष बसों से उनके गृह जिले में उनके घर तक भेजा गया। गत 25 अप्रैल को 319 श्रमिकों को गृह जिले के लिये विशेष बसों से रवाना किया गया। जिले से छिन्दवाड़ा के 60, शहडोल 83, सिवनी 181, मंडला 49, जबलपुर 16, सतना 16, पन्ना 35, कटनी 39, रीवा 8, डिण्डोरी 5, सीधी 4 और उमरिया 13, कुल 509 श्रमिकों को गृह जिले के लिये रवाना किया गया।
Tags