Type Here to Get Search Results !

30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा, द्रोणिका के प्रभाव से मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना


भोपाल। राजस्थान से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनने की वजह से मौसम में आये बदलाव से मध्यप्रदेश में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना बनी है। भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ए के शुक्ला ने बताया कि राजस्थान से लेकर तमिलनाडु के बीच एक द्रोणिका बनने की वजह से मध्यप्रदेश के मौसम की गतिविधियों में बदलाव आयी है। कहीं-कहीं 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

इसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान होशंगाबाद संभाग में आने वाले जिले के साथ ही विदिशा, रतलाम, रायसेन, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, नीचम, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज चमक की स्थिति तो कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर कहीं-कहीं 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। शेष राज्य के जिलों में मौसम का मिजाज शुष्क बना रहेगा। अगले दो दिन तक मौसम में विशेष परिवर्तन की संभावना नही है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सभी संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवत्रन नही आया है। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान खरगौन व रतलाम में 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मौसम का मिजाज शुष्क बना रहा। सूरज की तपस के चलते गर्मी का असर दिन भर बना रहा। यहां अगले 24 घंटों के दौरान आकाश की स्थिति साफ व आंशिक रुप में मेघमय बने रहने का अनुमान जाहिर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.