भोपाल। कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों और निगम कर्मियों के बचाव के लिए स्वसहायता समूह की शहरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा 25 हजार से अधिक मास्क का निर्माण किया जा चुका है और हैंडवाश का निर्माण तथा प्लास्टिक के मास्क का भी निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शक्ति श्री योजना के तहत स्वसहायता समूह द्वारा मात्र 11रूपये में मास्क तैयार उपलब्ध कराया जायेगा। निगम आयुक्त विजय दत्ता के मार्गदर्शन में स्वसहायता समूह द्वारा निरंतर नागरिकों के बचाव हेतु मास्क, हैंडवाश का निर्माण किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में शहरी क्षेत्र की महिलाओं की भागीदारी एवं योगदान हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा "मुख्यमंत्री शक्ति श्री योजना" का शुभारंभ किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा वीडियो कांफेंसिंग के जरिये नगर निगम भोपाल की स्वसहायता समूह की श्रीमती दीपा मालवीय से चर्चा की गई और योजना की जानकारी ली गई। इस योजना के अंतर्गत महिलाएं घर बैठे मास्क तैयार कर किफायती दरों 11रूपये प्रति मास्क पर उपलब्ध करायेंगी और शासन द्वारा इसका भुगतान किया जायेगा जिससे घर बैठे महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो पायेगा और मास्क निर्माण के लिए निर्धारत मूल्य 11रूपये प्रति दर से भुगतान की राशि महिलाओं के बैंक खाते में एक दिन में हस्तांतरित की जायेगी।
नगर निगम भोपाल के आयुक्त विजय दत्ता के मार्गदर्शन में निगम के उपायुक्त विनोद शुक्ला के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर राबिया स्वसहायता समूह, रेखा स्वसहायता समूह, दीपा स्वसहायता समूह, अनन्या स्वसहायता समूह, वैदिक स्वसहायता समूह, बाग दिलकुशा स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा 25 हजार मास्क का निर्माण किया जा चुका है और स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा हैंडवाश का निर्माण भी किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री दत्ता के मार्गदर्शन में कोरोना योद्धाओं नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के देखभाल हेतु प्लास्टिक के मास्क का निर्माण भी स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।