Type Here to Get Search Results !

अब तक 24 हजार 539 केस: 24 घंटे में 1408 संक्रमित बढ़े, 484 की अस्पताल से छुट्‌टी हुई; कुल 22% मरीज ठीक हुए


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार 539 हो गई है। आज पश्चिम बंगाल में 57 और राजस्थान में 34 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इससे पहले शुक्रवार को 1408 संक्रमित बढ़े। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 24 हजार 506 है। इनमें से 18 हजार 668 का इलाज चल रहा है, 5062 ठीक हुए हैं और 775 की मौत हुई है। सरकार का कहना है कि संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 20.57% हो गया, जो सबसे ज्यादा है।
कोरोना पर कुछ अहम अपडेट
  • आईआईटी दिल्ली ने कोविड19 टेस्ट किट तैयार की है। इसे आईसीएमआर ने मंजूरी भी दे दी है। इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर वी पेरूमल ने बताया कि जनवरी के आखिरी में इस पर काम शुरू हो गया था। यह दूसरी किट से सस्ती है।
  • नागपुर में शिविरों में ठहराए गए प्रवासी मजदूरों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। म्यूनिसिपल कमिश्नर तुकाराम मुंडे का कहना है कि जो पहले से हुनरमंद हैं हम उन्हें दूसरों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 
  • त्रिपुरा सरकार ने राज्य के स्वस्थ्य सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर को पद से हटा दिया है। उन पर कोरोनावायरस से बचाव के लिए दवाओं और साजो-सामान की खरीदी में अनियमितताओं का आरोप है। 
  • बिहार सरकार पटना एम्स में कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से करने की योजना बना रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि वहां प्लाज्मा थैरेपी के अच्छे नतीजे आए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.