भोपाल। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में गत 15 अप्रैल से प्रारंभ हुई गेहूँ समर्थन मूल्य पर खरीदी में आज तक लगभग 5 हजार खरीदी केन्द्रों के माध्यम 3 लाख 77 हजार 770 किसानों से 17 लाख 11 हजार 28 मीट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है। गेहूँ खरीदी में सर्वाधिक रूचि भोपाल संभाग के किसानों ने ली। पिछले दस दिवस में भोपाल संभाग के चार जिलों के 71 हजार 951 किसानों से तीन लाख 58 हजार 991 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी 1925 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की गई। इस अवधि में सबसे कम खरीदी शहडोल संभाग के चार जिलों में हुई, जहाँ 3 हजार 278 किसानों से 6 हजार 955 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया।
प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण रबी उपार्जन 2020 में खरीदी प्रक्रिया लगभग 15 दिन देरी से प्रारंभ हो सकी है। मजदूरों की कमी और लॉकडाउन के कारण गेहूँ की कटाई का कार्य भी धीमी गति से प्रारंभ हुआ है। गेहूँ कटाई के लिये राज्य सरकार द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कर हार्वेस्टर की व्यवस्था की गई है। परिणामस्वरूप खरीदी केन्द्रों पर गेहूँ उपज की बम्फर आवक हो रही है।
उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चंबल संभाग के तीन जिलों श्योपुर, मुरैना, भिण्ड के 12 हजार 249 किसानो से 56 हजार 847 मीट्रिक टन, ग्वालियर संभाग के गुना, अशोक नगर, ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया जिले में 27 हजार 947 किसानों से एक 38 हजार 770 मीट्रिक टन, इंदौर संभाग के धार, खरगौन, खण्डवा, झाबुआ, बुरहानपुर, अलीराजपुर, इंदौर और बड़वानी में 31 हजार 565 किसानों से एक लाख 41 हजार 368 मीट्रिक टन खरीदी की गई।
इसी प्रकार जबलपुर संभाग के जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिन्दवाड़ा, कटनी, मण्डला और बालाघाट जिले के 41 हजार 204 किसानों एक लाख 84 हजार 210 मीट्रिक टन, नर्मदा संभाग के जिले होशंगाबाद, हरदा और बैतूल में 50 हजार 475 किसानों द्वारा 3 लाख 31 हजार 381 मीट्रिक टन, रीवा संभाग के जिले सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली जिलों के 10 हजार 628 किसानों से 34 हजार 625 मीट्रिक टन, सागर संभाग के सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना जिलों में 51 हजार 950 किसानों से एक लाख 69 हजार 142 मीट्रिक टन, शहडोल जिले के शहडोल, उमरिया, डिण्डौरी, अनूपपुर जिले में 3 हजार 278 किसानों से 6 हजार 955 मीट्रिक टन तथा उज्जैन संभाग के रतलाम, देवास, नीमच, शाजापुर, मंदसौर और आगर मालवा जिले में 56 हजार 932 किसानों से एक लाख 85 हजार 679 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई है।