मुंबई। शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी या विचारधारा से संबंध रखते हैं, उनको अंडमान की सेलुलर जेल के अंडा सेल में कम से कम दो दिन रहना चाहिए। तभी उन्हें सावरकर के बलिदान और राष्ट्र के लिए उनके योगदान का एहसास होगा।
सांसद राउत के बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है। कारण कि दिसंबर में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की रैली में राहुल ने सावरकर पर निशाना साधा था।
राहुल ने कहा था- मैं माफी नहीं मांगूगा, मैं राहुल सावरकर नहीं
राहुल ने दिल्ली में भारत बचाओ रैली में कहा था- मैं राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी हूं। इसलिए किसी बयान पर माफी नहीं मांगूंगा। हालांकि, राहुल ने यह बात 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर भाजपा की ओर से माफी मांगने की
शिवसेना ने कहा था- सावरकर का अपमान न करें
इस पर आपत्ति जताते हुए राउत ने कहा था कि सावरकर ने राष्ट्र के स्वाभिमान और आजादी के लिए जीवन न्यौछावर किया। वे हमारे लिए देवता के समान हैं। उनका अपमान न करें। शिवसेना, वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग भी कर चुकी है।